फिल्म 'The Kerala Story' को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कहा - फिल्म सत्य घटना पर आधारित

फिल्म The Kerala Story को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कहा -  फिल्म सत्य घटना पर आधारित
X
बागेश्वर सरकार ने फिल्म का समर्थन किया और कहा कि द केरला स्टोरी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। यह देश की वर्तमान परिस्थिति हैं।हम सब हिंदू सोए हुए हैं। समझ नहीं पा रहे। लोग हमसे कहते हैं कि आप भड़काऊ बयान देते हैं

भोपाल : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों मध्यप्रदेश के सागर में कथा करने के लिए पहुचे है। जहां पर 20 से 22 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है। इस दौरान कथा सुनने कई भक्त पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक ने पंडित जी से फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर उनकी राय पहुंची। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा फिल्म सत्य घटना पर आधारित है, जो हुआ है, वही मूवी में दिखाया गया है।

द केरला स्टोरी सत्य घटना पर आधारित

इसके साथ ही बागेश्वर सरकार ने फिल्म का समर्थन किया और कहा कि द केरला स्टोरी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। यह देश की वर्तमान परिस्थिति हैं।हम सब हिंदू सोए हुए हैं। समझ नहीं पा रहे। लोग हमसे कहते हैं कि आप भड़काऊ बयान देते हैं, आप विवाहित बातें करते हैं। पर प्राय: हमारी बातें भड़काऊ नहीं, अपितु हिंदुओं को जगाऊ वाली बातें होती हैं। दूसरी बात जो हुआ है वह उस मूवी में दिखाया जा रहा है।

केरल से पहुंची भक्त ने फिल्म को लेकर कही ये बात

इस दौरान केरल से दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए एक महिला पहुंची थी। केरल निवासी महिला ने मंच पर पहुंचकर कहा कि मैं टीवी पर आपकी कथा देखती थी। मैंने प्रण लिया था कि पंडाल में बैठकर कथा सुनना है और मैं आ गई। क्योंकि वहां कथा होती नहीं हैं। महिला की बात सुन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मतलब द केरला स्टोरी सत्य बनी है। जिस पर महिला ने जवाब देते हुए कहा कि कुछ-कुछ सत्य है लेकिन कुछ एडिट की गई है।

आज दरबार का आखिरी दिन

बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सागर के सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में कथा कर रहे है। हिन्‍दू राष्‍ट्र और अखंड भारत जैसी मांगों को लेकर उनके बयान आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में पटना में उन्‍होंने दिव्‍य दरबार लगाया था, जहां पर लाखों भक्‍तों ने उनके दरबार में अर्जी लगाई थी। आज जैसीनगर में दरबार का आखिरी दिन होने की वजह से दरबार में अधिक बीड़ होने की संभावना है। इसके साथ ही हर बार की तरह इस बार भी भक्तों की सुरक्षा का ख्याल रखा गया है।

Tags

Next Story