BAGESHWAR MAHARAJ :गुरु- शिष्य का अद्भुत प्रेम ! पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुरु के दबाए पैर, वीडियो देख लोग हुए भावुक

कटनी : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लकर सुर्खियों में रहते है। उनकी लोकप्रियता इतनी है कि वो जहां भी कथा करते है वह भक्तों का जमोडा लग जाता है। जिनके दर्शन के लिए लोग दूर दूर से आते है। लेकिन इस बार बागेश्वर महाराज अपने गुरु के दर्शन के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने बड़े प्यार से अपनी गुरु के पैर दबाए। गुरु और शिष्य का ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है।
गुरु और शिष्य का प्यार देख जनता हुई भावुक
बात दें कि मध्य प्रदेश के कटनी में आज गुरु के प्रति शिष्य के सेवा भाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां बिजयरावगढ़ के बंजारी में बन रहे श्री हरिहर तीर्थ स्थान पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की सेवा करते नजर आए। ये नजारा वहां मौजूद जितने भी लोगों ने देखा वो टकटकी लगाए बस देखते ही रहे।
धीरेंद्र शास्त्री ने गुरुदेव स्वामी रामभद्राचार्य के पैर दबाए
इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुरुदेव स्वामी रामभद्राचार्य को सबसे पहले दंडवत प्रणाम किया, इसके बाद धार्मिक चर्चा करते हुए उनके पैर दबाए। इस दौरान गुरु ने भी अपने चेले को गले लगाकर भर-भरकर आशीर्वाद दिया। तो वही इस दौरान सीएम शिवराज भी मौजूद रहे।
सीएम ने कहा हरिहर तीर्थ में संत वाणी से नई दिशा मिलेगी
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि हरिहर तीर्थ में संत वाणी से नई दिशा मिलेगी। संतों का मार्गदर्शन मिलेगा। श्रीहरिहर में सभी तीर्थ के दर्शन होंगे। मेरा बस यही निवेदन है कि जनता की स्थिति सुधारने में सरकार लगी है। हम संकल्प लें कि इस तीर्थ में अपना भी सहयोग देंगे। दोनों हाथ उठाकर सहयोग का संकल्प लें।
सीएम ने राम भजन सुन भाई गाया
रामराजा पहाड़ पर पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने मंच से राम भजन सुन भाई गाया, जिसमें जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद गिरि महराज, बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री आदि संतों समेत प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने भी साथ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS