नियमों का पंडित धीरेंद्र शास्त्री ​ने किया उल्लंघन,पुलिस ने की ये कार्रवाई, जानें क्या है मामला

नियमों का पंडित धीरेंद्र शास्त्री ​ने किया उल्लंघन,पुलिस ने की ये कार्रवाई, जानें क्या है मामला
X
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री यो तो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला दूसरा है। इस बार पंडित जी ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रहे है।

भोपाल :बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री यो तो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला दूसरा है। इस बार पंडित जी ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रहे है।बता दें कि हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार के नौबतपुर में हनुमंत कथा करने पहुंचे थे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते नज़र आए। जिसके चलते अब उनके उपर पुलिस प्रशसान द्वारा जुर्माना लगाया गया है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर लगा 1000 रुपये का जुर्माना

बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी मे चलने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल बिहार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिस गाड़ी में जा रहे थे उसे अभिनेता मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे थे। पीछे मंत्री गिरिराज भी बैठे थे। उस पर फाइन ट्रेफिक पुलिस ने लगाया है। आगे बैठे धीरेंद्र शास्त्री और सांसद ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। जिसके बाद उन पर फाइन लगाया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, पटना के नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक बाबा बागेश्वर हनुमंत कथा कहने के लिए आए थे। 13 मई की सुबह जब धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से कार चलाकर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ले गए थे। एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया गया था। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। इसी मामले में यह कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story