BAGESHWAR MAHARAJ: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दिल्ली में पहली बार सुनाएंगे कथा, 6 जुलाई से सजेगा बाबा का भव्य दरबार, लाखों लोग होंगे शामिल

BAGESHWAR MAHARAJ: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दिल्ली में पहली बार सुनाएंगे कथा, 6 जुलाई से सजेगा बाबा का भव्य दरबार, लाखों लोग होंगे शामिल
X
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर अलग अलग राज्यों में घूम घूम कर हनुमान कथा करते है। इस बार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन दिल्ली में किया गया है। तीन दिवसीय इस कथा का आयोजन 6 जुलाई से 8 जुलाई तक किया गया है। जिसको लेकर सारी तैयारी कर दी गई है। कथा से पहले 5 जुलाई को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।

दिल्ली : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर अलग अलग राज्यों में घूम घूम कर हनुमान कथा करते है। इस बार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन दिल्ली में किया गया है। तीन दिवसीय इस कथा का आयोजन 6 जुलाई से 8 जुलाई तक किया गया है। जिसको लेकर सारी तैयारी कर दी गई है। कथा से पहले 5 जुलाई को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमे लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि ये पहले बार है जब बागेश्वर महाराज दिल्ली में कथा करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन उत्सव ग्राउंड में किया गया

बता दें कि इस कथा का आयोजन आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में किया गया है। इसके साथ ही भक्तों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है। ताकि कथा में शामिल होने वालो भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो। बागेश्वर महाराज की राजधानी दिल्ली में पहली कथा है। जिसको देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हर बार की तरफ इस बार भी बड़ी तादाद में भक्त बाबा के दरबार में पहुचेगे।

6 तारीख से लगेगा बाबा का दरबार

कथा का आयोजन करने वाले आयोजक का कहना है कि कथा से पहले कलश यात्रा का प्रोग्राम किया जाएगा। उसके बाद दरबार लगाया जाएगा। दरबार 6 तारीख से आयोजित होगा। पहले दिन हनुमंत कथा होगी। उसके बाद 7 तारीख से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे। इस दरबार में अर्जियां भी लगाई जाएगी।

तीन दिनों तक ट्रैफिक रहेगा डाइवर्ट

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से 6 जुलाई 2024 से 8 जुलाई 2024 तक उत्सव ग्राउंड, आईपी एक्सटेंशन में हनुमान कथा वाचन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को देखते हुए कथा की अवधि के दौरान सड़क संख्या 57-ए पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच-24 तक, सीबीएसई भवन के सामने गाजीपुर नाले पर रोड नंबर 56 के कट और सीबीएसई भवन के पास रोड नंबर 57 वाले कट पर ट्रैफिक की आवाजाही बैन रहेगी।

Tags

Next Story