कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ने शुरू की तैयारियां

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ने शुरू की तैयारियां
X
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस आयोजन की तैयारी स्वयं मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ कर रहें है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार राजनैतिक दलों के द्वारा वोटर्स को साधने के लिए बाबाओं का सहारा लिया जा रहा है। इसी के चलते अब कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस आयोजन की तैयारी स्वयं मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ कर रहें है।

सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में होगी कथा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन छिंदवाड़ा में अगस्त महीने में किया जाएगा। अगस्त के पहले पक्ष में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा आगमन हो सकता है। वहीं कथा का आयोजन छिंदवाड़ा के सिमरिया के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर के परिसर में होगा । इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आमंत्रण पर बागेश्वर बाबा सिमरिया आने वाले है।

3 से 10 अगस्त के बीच हो सकती है कथा

प्राप्त सूचना के आधार पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सिमरिया में कथा का आयोजन 3 से 10 अगस्त के किया जा सकता है। हालांकि अभी तक तारीख तय नहीं हुई है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ बैठक करने वाले है। इस बैठक में कार्यक्रम संबंधित चर्चा की जाएगी।

Tags

Next Story