Dhirendra Shastri Birthday: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आज 27वा जन्मदिन, जश्न को लेकर की गई खास तैयारी, बागेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Dhirendra Shastri Birthday: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आज 27वा जन्मदिन, जश्न को लेकर की गई खास तैयारी, बागेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों  का सैलाब
X
अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आज पूरे 27 साल के हो गए है। धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में आज ख़ुशी का माहौल है। तो वही इस खास मौके पर बड़े तादाद में भक्त बागेश्वर महाराज के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।

छतरपुर : अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आज पूरे 27 साल के हो गए है। धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में आज ख़ुशी का माहौल है। तो वही इस खास मौके पर बड़े तादाद में भक्त बागेश्वर महाराज के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। उनके चमत्कार की चर्चा न सिर्फ देश बल्कि देश में भी होती है । इसी वजह से अक्सर उनके धाम में भक्तों का जमोडा लगा रहता है।

गुरूपुर्णिमा पर बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय उत्सव का आयोजन

बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर बागेश्वर धाम में जश्न के लिए खास इंतजाम किये गए है। इस खास मौके पर शाम को विशेष भजन संध्या और गायन का आयोजन किया गया है। आझ की शाम को खास बनान के लिए मशहूर गायिका गीता रबारी परफॉरमेंस देंगी। गौरतलब है कि गुरूपुर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय उत्सव चल रहा है। जिसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त उनसे आशीर्वाद लेने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

गुरु दर्शन और गुरु दिक्षा का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

इसके साथ ही जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में भक्तों के लिए गुरु दर्शन और गुरु दिक्षा का कार्यक्रम रखा गया है। अपने खास दिन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरु दिक्षा देंगे। भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी। जन्मदिन पर विशेष प्रसाद का भी इंतजाम किया गया है। धीरेंद्र शास्त्री के 27वें जन्मदिन पर कीर्तन संध्या का भी आयोजन किया गया है ।

वीआईपी और वीवीआईपी का लगा बागेश्वर धाम में जमावड़ा

बता दें कि अजा से सावन शुरू हो गया है। जहां एक तरफ लोग महादेव के दर्शन के लिए पहुंच रहे है तो वही दूसरे तरफ लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों की तादाद में भक्तों बागेश्वर धाम पहुंच रहे है । इतना ही नहीं बाबा का जन्मदिन मनाने देश के अलग-अलग राज्यों से भक्त पहुंच रहे हैं। इस खास अवसर पर न सिर्फ आम जानत बल्कि वीआईपी और वीवीआईपी का भी बागेश्वर धाम में जमावड़ा लगा हुआ है।

Tags

Next Story