Divya Darbar cancelled : पं. धीरेंद्र शास्त्री का गयाजी में लगने वाला दिव्य दरबार केंसिल , यह है वजह

भोपाल । देश में फिलहाल बाबा बागेश्वर की धूम है । पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने समस्या सुलझाने के अंदाज के चलते और कथा वाचक के तौर पर लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हैं । इनकी एक झलक पाने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं, इस क्रम में मप्र के बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक से तीन अक्तूबर तक गयाजी में दिव्य दरबार सजाने जा रहा थे जो अब केंसील हो गया है ।
क्यों हुआ दरबार केंसिल
दरअसल पहले उनका दरबार मगध विश्वविघालय में लगना था लेकिन 28 सितंबर से गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शुरू होने के कारण अब उनका दिव्य दरबार वहां नही लग पाएगा । जिसके कारण अब बाबा बोधगया स्थित संबोधि रिट्रीट में ही रहेंगे । जहां पर वह कुछ ही भक्तों से मिल पाएंगे साथ ही सूत्रों का कहना है कि इस दौरान वह होटल के हाॅल में ही अपने शिष्यों और भक्तों से मेल मिलाप करने वाले है । जिसके बाद वह 3 अक्टूबर को पंचकोशी गयाजी तीर्थक्षेत्र में तर्पण व पिंडदान करेंगे।
आप को बता दे किं पंडित बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का गयाजी में दिव्य दरबार अब केंसिल हो गया है लेकिन फिर भी बाबा 01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर तक गयाजी में ही रहेंगे और पंचकोशी गयाजी तीर्थक्षेत्र में तर्पण व पिंडदान करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS