Pandit Khushilal Sharma Ayurvedic College : गर्मी बढ़ने के साथ पंचकर्म की डिमांड बढ़ी, इतने दिन करना होगा इंतजार

भोपाल। पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल में कुछ महीने से शुरू की गई पंचकर्म व्यवस्था का जबरदस्त रिस्पॉस देखने को मिल रहा है। पंचकर्म कराने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि लोगों को पंचकर्म करने के लिए कई दिनों कि वेटिंग मिल रही है। शासकीय पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म कराने के लिए अब लगभग दो महीनों का इंतज़ार करना पड़ रहा है।
अब यदि कोई पंचकर्म कराना चाहे तो जुलाई में जाकर पंचकर्म हो पाएगा। पंचकर्म की मांग को पूरा करने लिए 50 बेड की स्पेशल पंचकर्म यूनिट भी शुरू की जा चुकी है। लेकिन, अस्पताल प्रबंधन की मानें तो अस्पताल में पंचकर्म के लिए 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। सभी फुल रहते हैं। पंचकर्म के लिए बढ़ती कतार को देखते हुए पंचकर्म यूनिट की संख्या में भी इजाफा किया गया है। अभी तक 28 यूनिट काम कर रही थी, इन पर दिनभर में 200 से ज्यादा लोगों को पंचकर्म की सुविधा दी जा रही थी। अब यूनिट संख्या बढ़ाकर 31 की गई है, ऐसे में यहां 220 से ज्यादा लोगों का पंचकर्म हो पाएगा। हालांकि, यहां एक दिन में इससे भी ज्यादा मरीज आते हैं, यही वजह है कि बाकी मरीजों को आगे की तारीख दी जाती है। ऐसे में वेटिंग बढ़ते हुए अब दो महीने तक पहुंच गई है।
जब से गर्मी बढ़ी है तब से पंचकर्म कराने की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है यही वजह है कि अब दो महीने की वेटिंग के बाद ही पंचकर्म हो सकता है। मार्च, अप्रेल और मई में मरीजों की संख्या 250 तक पहुंच जाती है। जबकि, बाकी के महीनों में यह संख्या 150 के आसपास ही रहती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS