BAGESHWAR MAHARAJ: पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द सनातन धर्म पर लिखेंगे किताब, भरे मंच पर बताया ऐसे मिली प्रेरणा

BAGESHWAR MAHARAJ: पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द सनातन धर्म पर लिखेंगे किताब, भरे मंच पर बताया ऐसे मिली प्रेरणा
X
पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही सनातन धर्म पर किताब लिखने जा रहे है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस किताब को लिखने का इंस्पिरेशन उन्हें फिल्म “द केरल स्टोरी” को देखने के बाद मिला

मंदसौर ; हिन्दुओं से सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की आवाज उठाने वाले बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी लोकप्रिय हैं। अपने अभी तक उन्हें कथा सुनते और अपने चमत्कारों से लोगों की परेशानी को दूर करते थे। लेकिन अब वो एक नए काम में हाथ आजमाने जा रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद भरे मंच में दी ।

“द केरल स्टोरी” को देखने के बाद मिला इंस्पिरेशन

बता दें किपंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही सनातन धर्म पर किताब लिखने जा रहे है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस किताब को लिखने का इंस्पिरेशन उन्हें फिल्म “द केरल स्टोरी” को देखने के बाद मिला। जल्द ही वह इस किताब को लिखने के लिए कुछ दिनों के लिए एकांतवास में जाने वाले। बता दें कि हिन्दू राष्ट्र बनने की अक्सर मांग करने वाले धीरेंद्र शास्त्री की ये किताब बच्चो को स्कूलों में भी पढ़ाई जाएगी।

भारत के सभी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सनातन धर्म

बता दें कि इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री मंदसौर में कथा कर रहे। इस दौरान उन्होंने इस पुस्तक को लिखने की घोषणा मंच से की। पंडित जी की इस घोषणा के बाद भक्तों में उनके द्वारा लिखी किताब का बेसबरी से इंतज़ार है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ये बुक भारत के सभी स्कूलों में पहुंचाई जाएगी। ताकि बच्चा बच्चा जान सके की सनातन धर्म क्या है और उसके मनाए क्या है।

धीरेन्द्र शास्त्री बताएंगे सनातन धर्म का महत्व

आपको बता दे, घोषणा करते हुए मंदसौर से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आप लोगों को.. जो द केरल स्टोरी में पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है? वह बच्चों को पता ही नहीं है कि सनातन धर्म क्या है? हम एक छोटी सी बुक लिखने जा रहे हैं। सनातन धर्म क्या है उसके बारे में उस बुक में बताएंगे। ताकि सभी जान सके की सनातन धर्म क्या है।

Tags

Next Story