शेर की दहाड से केरवा डैम के पास रहने वाले लोगों में दहशत

शेर की दहाड से केरवा डैम के पास रहने वाले लोगों में दहशत
X
कई दिन से बाघ का हो रहा मूवमेंट,लोग अपनी जान की चिंता किए बगैर घने जंगलों के अंदर तक जा रहे

भोपाल। राजधानी की शहरी सीमा में पिछले कुछ दिन से शेर का मूवमेंट बढ़ा है। कलियासोत और केरवा डैम के आसपास समेत चंदनपुरा, मेंडोरा, मेंडोरी, समसगढ़ आदि इलाकों में बाघों की संख्या बढ़ रही है। पहले भी जंगलों से सटे गांवों में बाघों की चहल-कदमी की बातें सामने आती रही है। सोमवार को केरवा डैम तेरा क्षेत्र में दिन में शेर की लोगों को दहाड सुनाई दी। आस-पास के लोगों के अनुसार काफी देर तक शेर दहाडे मारता रहा। इसकी लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची। जिसने काफी देर तक सर्चिग अभियान चलाया। लेकिन काफी देर बाद तक कुछ नहीं मिला। लेकिन इस घटना से आस-पास के लोगों में दहशत का महौल देखने को मिल रहा है।

पिछले दिन मवेशी का शिकार का आया वीडियो

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक बाघ द्वारा मवेशी के शिकार करने का एक वीडियो सामने भी आया है। जिसको कलियासोत-केरवा डैम के बीच का बताया गया था। इस घटना के बाद भी लोगों का यहां आने का सिलसिला कम नहीं हुआ। इस खतरे के बावजूद बाघ को देखने के लिए कलियासोत डैम के आसपास लोग घूम रहे हैं। बाघ-बाघिन की आमद देखने के लिए लोग अपनी जान की चिंता किए बगैर घने जंगलों के अंदर तक जा रहे हैं। हालांकि वन विभाग गश्ती दल और गार्ड उन्हें जंगल में अंदर जाने से रोक रहा है, फिर भी लोग चोरी-छिपे इस क्षेत्र में पहुंच जाते है।

इनका कहना है

लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी। जिसने करीब डेढ़ घंटे तक शेर सर्चिंग की। लेकिन वहां कोई पगमार्क आदि कुछ नहीं मिला।

शिवपाल पिपलदे, रेंजर समरधा रेंज भोपाल सामान्य वन मंडल

Tags

Next Story