पक्षियों की मौत से धार में दहशत, परीक्षण के लिए भेजे गये लैब

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में कौवे की मौत से सनसनी फैल गयी है। वहीं आज धार के पीपली बाजार क्षेत्र में 1 उल्लू की मौत होने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। बीते दिनों धरमपुरी में भी 1 कौआ मृत पाया गया था, अब तक जिले के अलग अलग स्थानों पर लगभग 1 दर्जन पक्षियों की मौत हो चुकी है। पक्षियों की मौत के बात पक्षियों के शव को जांच के लिए भोपाल लेबोरेटरी भेजा गया है, जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कौवे के मरने का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
कौवो की मौत की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सालय के डॉक्टर मौका स्थल पर पहुंचे और मृत कौवे के शवों को अपनी कस्टडी में लेते हुए उन्हें बर्फ के साथ पैक कर भोपाल के लिए भेज दिया गया था। वहीं घायल कौओं का उपचार कर उन्हें भी परीक्षण के लिए भोपाल लैबोरेटरी भेजा गया है। इस घटना से जिले में एक बार फिर बर्ड फ्लू के होने की आशंका बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अब धार जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है।
कौओं की मौत के बाद धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है, साथ ही तहसील स्तर पर वेटनरी डॉक्टर की टीम को तैयार रहने का कहा है। इसके अलावा जिले भर के पोल्ट्री फार्मो में सावधानी के साथ नजर रखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS