कोरोना के नए स्ट्रेन से बढ़ी दहशत, बिना मास्क के घूमने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

कोरोना के नए स्ट्रेन से बढ़ी दहशत, बिना मास्क के घूमने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई
X
बैतूल से सटे महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती, वरूड़, परतवाड़ा जिलों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, जिससे बैतूल जिले में भी कोरोना के मरीज बढ़ने का खतरा बना हुआ है। पढ़िए पूरी खबर-

बैतूल। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आहट से बैतूल जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। यहां एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। बैतूल के राजस्व अमले ने बाजारों में घूम घूमकर लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी, साथ ही कुछ लोगों के चालान भी बनाए, जिससे बाजारों में हड़कम्प मच गया। प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए कई लोगों ने तत्काल मास्क लगाए।

दरअसल बैतूल जिले की सीमाएं तीन तरफ से महाराष्ट्र से सटी हुई हैं, इसलिए जिला काफी संवेदनशील है। बैतूल से सटे महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती, वरूड़, परतवाड़ा जिलों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, जिससे बैतूल जिले में भी कोरोना के मरीज बढ़ने का खतरा बना हुआ है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे में स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है। इसके साथ महाराष्ट्र में सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर भी विचार कर रही है। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर एक बैठक करने वाली है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

Tags

Next Story