मध्यप्रदेश में संविदा नर्सिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा पेपर लीक, सैम कालेज में छात्रों का हंगामा, पेपर निरस्त

मध्यप्रदेश में संविदा नर्सिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा पेपर लीक, सैम कालेज में छात्रों का हंगामा, पेपर निरस्त
X
नेशनल हेल्थ मिशन मप्र द्वारा आयोजित संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया है। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा का एक परीक्षा केंद्र भोपाल के सैम कॉलेज में भी बनाया गया था। यहां छात्रों को परीक्षा के लिए एग्जाम हॉल में बैठा लिया गया था। जब तय समय पर परीक्षा शुरू नहीं हुई तो उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षकों से पूछताछ की। पहले तो पर्यवेक्षकों ने एग्जाम सर्वर स्लो होने का हवाला दिया। फिर करीब 10 मिनट बाद परीक्षा निरस्त होने की सूचना सभी उम्मीदवारों को दे दी।

भोपाल। नेशनल हेल्थ मिशन मप्र द्वारा आयोजित संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया है। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा का एक परीक्षा केंद्र भोपाल के सैम कॉलेज में भी बनाया गया था। यहां छात्रों को परीक्षा के लिए एग्जाम हॉल में बैठा लिया गया था। जब तय समय पर परीक्षा शुरू नहीं हुई तो उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षकों से पूछताछ की। पहले तो पर्यवेक्षकों ने एग्जाम सर्वर स्लो होने का हवाला दिया। फिर करीब 10 मिनट बाद परीक्षा निरस्त होने की सूचना सभी उम्मीदवारों को दे दी। इससे नाराज होकर उम्मीदवारों ने रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया।

एनएचएम के बाहर प्रदर्शन

भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एनएसयूआई मेडिकल विंग ने मोर्चा खोल कर विरोध जताया है। कार्यकताओं ने कोलार स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार ने मिशन संचालक के नाम ज्ञापन सौंपा कर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

Tags

Next Story