बिना कपड़ों के बच्चों की परेड और उठक-बैठक, वीडियो वायरल होने पर 5 पुलिसकर्मी निलंबित

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बच्चों को बिना कपड़ों के परेड कराने और उठक-बैठक लगवाने के मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गोताखोरों और पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के दिन तालाब में नहाने की सजा के तौर पर बच्चों को बिना कपड़ों के परेड और उठक-बैठक करवाई। इस मामले में बाल आयोग ने भी संज्ञान लिया है और कार्रवाई के लिए नोटिस भेजने की बात कही है।
घटना वीआईपी रोड की है, जहां तालाब रविवार को कुछ बच्चे नहा रहे थे। भोपाल में रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है। बच्चों को नहाते हुए वहां मौजूद गोताखोरों ने देख लिया। इसके बाद गोताखोरों ने उन बच्चों की बिना कपड़ों के परेड करवा दी और फिर उठक-बैठक भी लगवाई। गोताखोरों के साथ इस घटना में तलैया थाने की पुलिस भी शामिल थी।
इस घटना के कुछ वीडियो सामने आए, जिसके बाद भोपाल डीआईजी ने 5 पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया है। वहीं अब इस मामले में बाल आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है और बाल आयोग ने कहा है कि मामले में भोपाल पुलिस को कार्रवाई के लिए नोटिस भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS