MLA Paras Jain : नेताओं पर भड़के पारस जैन, बोले टिकट काटने वालों में अकल नहीं!

MLA Paras Jain : उज्जैन उत्तर से बीजेपी के दिग्गज नेता, मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक पारस जैन का टिकट काटे जाने के बाद से वह लगातार पार्टी से नाराज चल रहे है। बीते दिनों उन्होंने टिकट कटने पर सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया था। इसके बाद अब पूर्व मंत्री पारस जैन ने दिल्ली में बैठे नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, बीजेपी कार्यायल में आयोजित दशहरा मिलन समारोह से पारस जैन नदारत रहे, हालंाकि वह अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। भाजपा कार्यालय के कार्यक्रम में शरीक नहीं होने पर पारस जैन से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में बैठे लोगों ने किसी की बात पर भरोसा कर मेरा टिकट काट दिया तो यही कहा जा सकता है कि उन लोगों में भी ज्यादा अकल नहीं है।
मुझे नहीं आया कोई फोन
पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि आज मैं कार्यकर्ताओं को छोड़कर मैं पार्टी कार्यालय चला जाता तो मुझसे मिलने आने वाले लोगों को ठेस पहुंचती। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कार्यालय से मुझे कोई फोन नहीं आया। मुझे केवल व्हाट्सएप पर मैसेज प्राप्त हुआ था। चुनाव में आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि मेरी कोई रणनीति नहीं है। मेरी टिकट जिन लोगों ने भी काटी है मेरी नाराजगी का कारण भी वही बता सकते हैं। पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि अगर दिल्ली में बैठे लोगों ने किसी की बात पर भरोसा कर मेरा टिकट काट दिया तो यही कहा जा सकता है कि उन लोगों में भी ज्यादा अकल नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS