व्यापार में शामिल न करने पर पार्टनर के भाई ने की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

व्यापार में शामिल न करने पर पार्टनर के भाई ने की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
X
पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सुशील यादव ही है। जांच करने और हत्यारे का पता लगाने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पढ़िए पूरी खबर-

इटारसी। मध्यप्रदेश के इटारसी के गरीबी लाइन क्षेत्र में 9-10 जुलाई की रात हुए मर्डर का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बताया जा रहा है कि हत्यारा मृतक के पार्टनर का भाई है। भैंस के व्यापार में शामिल नहीं किए जाने पर उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इटारसी में डेरी संचालक गोविंद साहू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सुशील यादव ही है। जांच करने और हत्यारे का पता लगाने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि गोविंद साहू के भागीदार स्व. पहाड़ी यादव का सगा भाई सुशील यादव ही हत्या का आरोपी निकला।

पहले तो पुलिस को गुमराह किया जाता रहा कि जो नौकर भागा है उसी ने हत्या की है, और कुछ रुपए भी फेंक कर गया है। पर असल घटनाक्रम में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्यारे सुशील यादव ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और जिस चाकू से मृतक की हत्या की गई थी चाकू, खून से सने कपड़े बरामद किये गए।

थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान ने पत्रकार वार्ता में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सोची समझी गई योजना के तहत मास्टरमाइंड सुशील यादव ने पूरा मनगढ़ंत घटनाक्रम बनाया था। जिस पर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ इस हत्याकांड में आरोपी सुशील यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भैंस के व्यापार में पार्टनर ना बनाने पर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था। वहीं नर्मदा प्रसाद उर्फ छोटू यादव जो घटना के बाद से लापता हो गया था गहन पूछताछ के बाद उसका एफआईआर से नाम हटाया गया और उसे गवाह बनाया गया।

एक अन्य नौकर टिल्लू यादव निवासी गुजरवाड़ा को भी गवाह बनाया गया। आरोपी सुशील यादव को धारा 302 के तहत आरोपी बनाया गया है। इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक संतोष गौर का मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस महेंद्र मालवीय का समय-समय पर दिशा निर्देश देना महत्वपूर्ण रहा। वहीं थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान ने पूरी सूझबूझ का परिचय देते हुए हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ा।

Tags

Next Story