MP Politics : नरसिंहगढ़ में भी लगा पार्टी को झटका, जिप्पी ने थामा भाजपा का दामन

नरसिंहगढ़। विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां टिकट बांट रही है। इसमें कई लोगों को टिकट मिल रहा है तो कईयों का टिकट कट जा रहा है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो टिकट की आस लगाए बैठे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। लिहाजा टिकट न मिलने के कारण नेताओं और उनके समर्थकों में रोष भी देखने को मिला है। इसके चलते नेताओं द्वारा पार्टी से भारी विद्रोह देखा गया है। इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी से नाराजगी के चलते एक और नेता ने इस्तीफा दे दिया है।
नरसिंहगढ़ के नामी नेता जिप्पी वर्मा ने भी कांग्रस पार्टी का साथ छोड़ दिया है, अब वे बीजेपी के साथ हो गए हैं। आपको बता दें जिप्पी वर्मा की नरसिंहगढ़ में खासी धाक जमी हुई है। इनके काफी समर्थक भी हैं। जिप्पी पूर्व में तीन बार पार्षद एवं कांग्रेस पार्टी के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष पद का भी चुनाव लड़ चुके हैं। इसमे वे बहुत ही छोटे अंतर से चुनाव हारे थे। जिप्पी वर्मा को नरसिंहगढ़ भाजपा विधायक प्रत्याशी मोहन शर्मा ने माला पहनाकर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS