पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर नीलम पार्क में डाला डेरा

पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर नीलम पार्क में डाला डेरा
X
भोपाल। बुधवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के वर्ग 1, वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के रिक्त पदों में वृद्धि को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया।

भोपाल। बुधवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के वर्ग 1, वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के रिक्त पदों में वृद्धि को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया। माध्यमिक शिक्षक भर्ती के प्रथम एवं द्वितीय चरण के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के रिक्त पदों में वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने नीलम पार्कमें डेरा जमाया। शाम को पुलिस प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्यामलाल, रचना व्यास, रक्षा जैन, लीलेंद्र मेहरा, ब्रजकिशोर कुशवाहा, धर्मेंद्र बघेल, पूजा वर्मा, वंदना, सुरेश कुमार, सौरभ मिश्रा, मनोज प्रजापति, आशीष कुमार सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि कि हम निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं। समय पर मांगें पूरी न होने पर प्रदेश के लाखों बीएड और डीएड तथा पात्रता परीक्षा क्वालिफाइड उम्मीदवार आगे भी विरोध करते रहेंगे। इस दौरान उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हिंदी, संस्कृत, भूगोल, कृषि, संस्कृत, रसायन, समाजशास्त्र, इतिहास आदि के रिक्त पदों में वृद्धि की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रुप से उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के तहत प्रथम चरण से ईडब्ल्यूएस वर्ग के 8,48 सहित अन्य सभी वर्गों के कुल 5,935 पदों पर चयन सूची जारी करने, ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण का शीघ्र निराकरण कर भर्ती करने, आगामी चयन भर्ती प्रक्रिया से पहले 2018 की शिक्षक भर्तीको ही पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग करते हुए पूर्णकरने आदि की मांग प्रमुख रुप से रखी गई।

Tags

Next Story