शताब्दी एक्सप्रेस में यात्री का 50 हजार रुपए से भरा बैग छूटा,वेंडर ने घर से बुलाकर लौटाया

शताब्दी एक्सप्रेस में यात्री का 50 हजार रुपए से भरा बैग छूटा,वेंडर ने घर से बुलाकर लौटाया
X

भोपाल। शताब्दी एक्सप्रेस के वेंडरों की ईमानदारी की प्रशंसा हो रही है। दरअसल, शताब्दी एक्सप्रेस के सी-5 कोच में आगरा से भोपाल आ रहे एक यात्री का पचास हजार रुपए से भारा बैग ट्रेन में ही छूट गया। ट्रेन जब रानीकमलापति स्टेशन पहुंची,तो बैग ट्रेन के वेंडर अंशु चौहान व गजराज परिहार को मिला। जिसके बाद उन्होंने पहले तो कोच के अंदर मौजूद यात्रियों से पूछा। लेकिन किसी ने अपना होने का दबा नहीं किया। इसके बाद दोनों वेंडरों ने शताब्दी ट्रेन के कैटरिंग मैनेजर सनी सिंह राजावत को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मैनेजर पीएनआर नंबर के आधार पर कंट्रोल को सूचना दी। साथ ही यात्री का मोबाइल नंबर पता किया। इसके बाद उन्होंने यात्री को फोन कर बैग छूटने की जानकारी दी। इसके पहले तक यात्री को बैग भूलने की जानकारी नहीं थी।

जानकारी के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस के सी-5 में विमल गुप्ता अपने आठ अन्य साथियों के साथ आगरा से भोपाल के बीच सफर कर रहे थे। इस बीच भोपाल स्टेशन आने पर वह सभी लोग उतर गए। इस दौरान विमल गुप्ता ने किसी अन्य साथी का बैग हाथ ले लिया। जिससे उनको लगा कि वह अपना बैग ही लिए है। बातों-बातों में वह घर पहुंच गए। इस दौरान उन्हें 50 हजार रुपए से भरा बैग भूलने की बात याद ही नहीं रही। इसके बाद जब केटरिंग स्टॉप की ओर से फोन लगाकर जानकारी दी। तब चेक करने पर पता चला कि वह अपना बैग भूल गए। इसके बाद उन्होने अपने छोटे भाई को रानीकमलापति स्टेशन भेजा और वेंडरों से लिया। इस बात की जानकारी जैसे ही रेलवे अधिकारी व अन्य लोगों को लगी,सभी लोग वेंडरों व कैटरिंग मैनेजर की ईमानदारी की मिसाल की प्रशंसा कर रहे है।

Tags

Next Story