REWA NEWS; दर्दनाक हादसा ! बस का रेडिएटर फूटने से गर्म पानी में झुलसे यात्री, घायलों को उपचार जारी

REWA NEWS; दर्दनाक हादसा ! बस का रेडिएटर फूटने से गर्म पानी में झुलसे यात्री, घायलों को उपचार जारी
X

रीवा ; मध्यप्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चलती बस का अचानक रेडिएटर फूटने की वजह से बस सवार कोई यात्री गर्म पानी में झुलस गए। इस हादसे में कई महिला भी शिकार हो गई। जिसको तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञा में लिया।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

बता दें कि ये घटना रीवा के गोविंदगढ़ थाना के छुहियां घाटी की है। घटना की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल स्टाप के साथ पहुंचे घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां फ़िलहाल कुछ की हालत ठीक है, तो वही कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

Tags

Next Story