आरकेएमपी स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ रहे यात्री का पैर फिसला,आरपीएफ जवान की सर्तकता से टला मामला

भोपाल। राजधानी के रानीकमलापति रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) जवान की तत्परता से एक यात्री की जान बच गई। दरअसल निधारित हाल्ट के बाद ट्रेन के रवाना होने पर एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म और गाड़ी के बीच फंस गया। जिसे आरपीएफ जवान ने तत्परता दिखाते हुए हाथ खींचकर बाहर निकाल दिया। जिससे उसकी जान बच गई। यात्री को मात्र हल्की-फुल्की चोट आई।
बिलासपुर से भगत की कोठी के बीच चलने वाली ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस से सफर कर रहे 55 वर्षीय बद्री नारायण ट्रेन के रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट के दौरान चाय लेने के लिए उतरे थे। इस दौरान ट्रेन अपने निधार्रित समय दो मिनट के ठहराव के बाद रवाना हुई। इसबीच बद्री नारायण चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ने से वे प्लेटफार्म पर गिर गए। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक एके बोरासी के साथ प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के जवान रामवीर सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए, उन्हें तेजी से प्लेटफार्म की ओर खींच लिया, जिससे उनकी जान बच गई। उल्लेखनीय है कि भोपाल व रानीकमलापति स्टेशन पर पिछले कुछ सालों से हर माह दो से तीन घटनाएं सामने आ रही है। नए साल में यह पहली घटना है।
जानकारी के अनुसार सुबह 9.08 पर ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई थी। इसी दौरान ट्रेन में सफर कर रहे उड़ीसा के निवासी 55 वर्षीय बद्री नारायण स्टेशन पर चाय पीने के लिए उतरे थे। ट्रेन दो मिनट के हाल्ट के बाद जैसे ही प्लेटफार्म से रवाना होने लगी तो बद्री नारायण दौड़कर ट्रेन की ओर भागे, लेकिन इसी दौरान चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में उनका पैर फिसल गया और ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में गिर गए। लेकिन इसी दौरान ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के आरक्षक ने उन्हें अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ओर खींच लिया। जिससे उनकी जान बच गई। बद्री नारायण ने बताया कि वे रायपुर से जोधपुर के बीच सफर कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS