रेल यात्री कृपया ध्यान देते,रेलवे ने कर दी कई ट्रेनें निरस्त

रेल यात्री कृपया ध्यान देते,रेलवे ने कर दी कई ट्रेनें निरस्त
X
भोपाल और आरकेएमपी (रानी कमलापति) रेलवे स्टेशन से भी गुजरती है।

भोपाल। राजधानी के रेल यात्रियों कृपया ध्यान दीजिए। रेलवे ने बिलासपुर रेल मंडल में प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनें निरस्त की गई है। यह ट्रेनें भोपाल और आरकेएमपी (रानी कमलापति) रेलवे स्टेशन से भी गुजरती है। इनमें आरकेएमपी-संतरागाछी, बलसाड़-पुरी, बीकानेर-पुरी और उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। बिलासपुर मंडल के रूपोंद-झलवारा रेलवे ट्रैक पर तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए रुपोंद स्टेशन पर 1 से 4 फरवरी तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 5 से 8 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसलिए ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 22169 आरकेएमपी (रानी कमलापति)-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 2 फरवरी (बुधवार) और गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-आरकेएमपी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 3 फरवरी (गुरुवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) 3 फरवरी (गुरुवार) और गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 फरवरी (रविवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया गुना-मुंगावली-सागर) 6 फरवरी (रविवार) और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया सागर-मुंगावली-गुना) 9 फरवरी (बुधवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (गुना-मालखेड़ी-सागर) 5 फरवरी (शनिवार) और गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (वाया सागर-मालखेड़ी-गुना) 6 फरवरी (रविवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Tags

Next Story