flight delay : फ्लाइट एक घंटे लेट होने पर यात्रियों ने किया ऐसा काम की पायलट ने की प्रशंसा, जानें पूरा मामला

flight delay : फ्लाइट एक घंटे लेट होने पर यात्रियों ने किया ऐसा काम की पायलट ने की प्रशंसा, जानें पूरा मामला
X
दिल्ली से कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट बुधवार को पायलट के न आने से एक घंटे देर से उड़ान भरी।जिसके बाद फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स ने पहले तो जमकर हंगमा किया लेकिन फिर एयरलाइंस द्वारा दूसरे पायलट का इंतजाम किया गया। जिसको आने में करीबन 1 घंटे से ज्यादा का समय लगा गया। इस दौरान पैसेंजर्स ने अंताक्षरी खेली और शांति पूर्वक पायलट का इंतज़ार किया।

दिल्ली : खराब मौसम के चलते प्लेन के लेट होने की खबर अक्सर अपने सुनी होगी। लेकिन क्या अपने कभी ये सुना है कि पायलट ने फ्लाइट टेकऑफ करने से किया इंकार कर दिया हो। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली से कोलकाता के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट में, जहां पायलट ने फ्लाइट लेन से इसलिए इंकार कर दिया क्योकि वो थका हुआ था। जिसके बाद फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स ने पहले तो जमकर हंगमा किया लेकिन फिर एयरलाइंस द्वारा दूसरे पायलट का इंतजाम किया गया। जिसको आने में करीबन 1 घंटे से ज्यादा का समय लगा गया। इस दौरान पैसेंजर्स ने अंताक्षरी खेली और शांति पूर्वक पायलट का इंतज़ार किया।जिसके बाद फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स ने पहले तो जमकर हंगमा किया लेकिन फिर एयरलाइंस द्वारा दूसरे पायलट का इंतजाम किया गया। जिसको आने में करीबन 1 घंटे से ज्यादा का समय लगा गया। इस दौरान पैसेंजर्स ने अंताक्षरी खेली और शांति पूर्वक पायलट का इंतज़ार किया।

जानें क्या है पूरा मामला

जिसके बाद नए पायलट के आने के बाद लगभग रात 9 बजकर 30 मिनट में विमान ने उड़ान भरी और सभी 180 यात्री को सुरक्षित कोलकाता पहुंचाया। बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E2517 दिल्ली से कोलकाता के लिए रात 8 बजकर 30 मिनट में उड़ान भरने वाली थी। लेकिन इसके पायलट ने आने से मना कर दिया। एयर होस्टेस के मुताबिक, वे असम के जोरहाट से कुछ देर पहले ही आए थे। खराब मौसम की वजह से उनके फ्लाइट की लैंडिंग लेट हो गई। लैंडिंग के बाद उन्होंने बताया कि वे काफी थके हुए हैं। इसी वजह से नए पायलट का अल्कोहल टेस्ट करने के बाद उन्हें ड्यूटी पर भेजा गया। पैसेंजर्स द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से पायलट का इंतज़ार करते देख एयरलाइंस स्टाफ ने यात्रियों की जमकर तारीफ की।

एक हफ्ते में दूसरी घटना

बता दें कि ये एक हफ्ते में दूसरी घटना है जब पायलट ने फ्लाइट को टेकऑफ करने से किया इंकार किया हो । हाल ही में देहरादून से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट रविवार को पायलट ने लखनऊ में छोड़ दिया। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को आगे ले जाने से यह कहकर मना कर दिया कि वह थका हुआ है । आगे नहीं जा सकता। एयरलाइंस ने जैसे-तैसे उसे फ्लाइट दिल्ली तक ले जाने को तैयार किया। नतीजा, फ्लाइट तय समय से 3 घंटे से ज्यादा देरी से चेन्नई पहुंची।

Tags

Next Story