यात्रीगण ध्यान दें... एक से पांच घंटे की देरी से भोपाल पहुंच रहीं ट्रेनें,अपडेट लेकर पहुंचे स्टेशन

भोपाल। यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भोपाल व रानी कमलापति समेत मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दअरसल एक बार फिर सर्दी व कोहरे के कारण रेल यातायात पर असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते शुक्रवार को दिल्ली,उत्तर भारत सहित अन्य रूटों से आने वाली ट्रेनें एक से पांच घंटे की देरी से पहुंची। तो वहीं देर रात आने वाली कई ट्रेनें छह से सात घंटे की देरी से चल रही है।
रेलवे के मुताबिक ट्रेनों को समय पर चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोहरे के कारण गति प्रभावित हो रही हैं। यात्री ऐसे समय में रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर ट्रेनों की अपडेट लोकेशन पता कर लें।
ऐसे करें ट्रेनों की अपडेट लोकेशन पता
— रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर जाएं, यहां ट्रेन नंबर डालें और सर्च करें। इस तरह ट्रेन की सही लोकेशन पता चल जाएगी।
— रेल सुविधा नंबर 139 पर काल कर सकते हैं। यह रेलवे का अधिकृत नंबर है, जो ट्रेन नंबर बताते ही उसकी लोकेशन पता देगा। इतना ही नहीं हैं, यहां से ग्राहक सेवा प्रतिनिधि ट्रेन में कितने बर्थ खाली है, ट्रेन निरस्त तो नहीं हैं, ट्रेन का मार्ग तो नहीं बदला गया है, यह जानकारी भी उपलब्ध कराते हैं।
— यदि यात्री रेलवे स्टेशन पर हैं और ट्रेन को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हो रहे हैं। डिस्प्ले पर भी जानकारी नहीं दिखाई जा रही है तो रेलवे के पूछताछ काउंटर पर जाकर संबंधित ट्रेनों के बारे में जानकारी ली जा सकती हैं। यहां से भी यात्रियों को अधिकृत और अपडेट जानकारी मिलेगी।
इनसे सतर्क रहें,नहीं तो छूट सकती है ट्रेन
— ट्रेनों से जुड़ी जानकारी कई निजी पोर्टल व मोबाइल एप द्वारा भी उपलब्ध कराने के दावे किए जा रहे हैं। जिनमें कई बार जानकारी पुष्ट नहीं होती या अपडेट नहीं होती हैं। ऐसे कुछ मोबाइल एप व निजी पोर्टल के भरोसे रहे तो ट्रेनें छूट सकती हैं या परेशान होना पड़ सकता है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों से जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे के अधिकृत पोर्टल व मोबाइल एप का ही उपयोग करें।
यह ट्रेनें पहुंची देरी से
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 3.00 घंटे
14116 प्रयागराज - डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 0.55 घंटे
12616 जीटी एक्स. 1.30 घंटे
11058 अमृतसर एक्स. 2.10 घंटे
22222- निजामउद्दीन सीएसटी राजधानी 1:35 घंटे
12626 - केरला एक्सप्रेस 4.25 घंटे
12920 मालवा एक्स. 3.00 घंटे
12156 भोपाल एक्स. 1.00 घंटे
12722 दक्षिण एक्स. 1 .20 घंटे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS