पीओएस मशीन से रेलवे टिकट बुक कराने पर यात्रियों को मिलेगी 5 फीसदी की छूट

पीओएस मशीन से रेलवे टिकट बुक कराने पर यात्रियों को मिलेगी 5 फीसदी की छूट
X
कैश लेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए भोपाल,रानीकमलापति, इटारसी, बीना,होशंगाबाद और हरदा रेलवे स्टेशनों पर स्थित आरक्षण काउंटरों पर प्लेटफॉर्म टिकट एवं आरक्षण टिकट का भुगतान करने के लिए पीओएस मशीनें लगाई हैं।

भोपाल। कोरोना काल में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए रेलवे ने कैश लेस पेमेंट को बढ़ावा देने की पहल की है, जिसके तहत भोपाल रेल मंडल ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर पीओएस मशीन से टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। मशीनों की सहायता से आरक्षित और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से 5 फीसदी की छूट भी दी जा रही है।

इन स्टेशनों पर है विशेष सुविधा

भोपाल रेल मंडल ने फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इससे यात्री को भी छूट का फायदा मिलेगा। भोपाल रेल मंडल ने कैश लेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए भोपाल,रानीकमलापति, इटारसी, बीना,होशंगाबाद और हरदा रेलवे स्टेशनों पर स्थित आरक्षण काउंटरों पर प्लेटफॉर्म टिकट एवं आरक्षण टिकट का भुगतान करने के लिए पीओएस मशीनें लगाई हैं। जिससे यात्री इन मशीनों के माध्यम से टिकटों का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।

5 प्रतिशत मिलेगी छूट

मंडल के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने पर मूल किराया में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस सुविधा के उपयोग करने से यात्री को अपने पास नगद राशि रखने की झंझट से मुक्ति मिलेगी, साथ ही इससे कोविड संक्रमण से बचने में भी मदद मिलेगी।

Tags

Next Story