सर्दी के सीजन में यात्रियों को ट्रेन में फिर मिलेगी कंबल-चादर की सुविधा

सर्दी के सीजन में यात्रियों को ट्रेन में फिर मिलेगी कंबल-चादर की सुविधा
X
रेलवे जल्द ही ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को लिनेन (कंबल, चादर, तकिया) की सुविधा फिर शुरू करेगा। रेलवे बोर्ड ने भोपाल समेत देश भर के सभी रेल मंडलों से लिनेन की सुविधा को शुरू करने और इसके लिए मंडल स्तर पर क्या तैयारियां हैं, इसकी जानकारी मांगी है।

भोपाल। कोरोना की रफ्तार थमने के साथ अब सब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। रेलवे भी बंद पड़ी सुविधाओं को शुरू करने पर विचार कर रहा है। ये सीधे तौर पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ी हैं। रेलवे जल्द ही ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को लिनेन (कंबल, चादर, तकिया) की सुविधा फिर शुरू करेगा। रेलवे बोर्ड ने भोपाल समेत देश भर के सभी रेल मंडलों से लिनेन की सुविधा को शुरू करने और इसके लिए मंडल स्तर पर क्या तैयारियां हैं, इसकी जानकारी मांगी है। संभावना है कि सर्दी के सीजन यानी नवंबर माह से ट्रेन के एसी कोच के यात्रियों को यह सुविधा दे दी जाएगी।

इसलिए बंद की थी सेवा:

22 मार्च 2020 को भोपाल समेत देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रेनों को बंद कर दिया गया। तकरीबन पांच माह बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया, लेकिन इस दौरान एसी कोच से लिनेन और पर्दे हटा दिए गए। यात्रियों को अपना चादर, कंबल और तकिया लेकर सफर करने की सलाह दी गई। तब से यह सुविधा बंद है। अब 18 माह बाद इसे फिर से शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

विभाग तैयार, आदेश का इंतजार:

रेल मंडल के मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के एसी कोच में लिनेन की सुविधा शुरू करने संबंधित तैयारियों की जानकारी मांगी थी, जो भेज दी गई है, लेकिन इस सुविधा को कब से शुरू किया जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि मैकेनिकल विभाग ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आदेश मिलते ही सुविधा शुरू हो जाएगी।

स्थित और तैयारी

- भोपाल मंडल से लगभग 20 से 24 ट्रेन रवाना होती हैं

- इन ट्रेनों में 400 से ज्यादा थर्ड, सेकंड और फर्स्ट एसी कोच हैं

- भोपाल के पास खुद का लिनने की सफाई के लिए मैकेनाइज्ड यूनिट है

Tags

Next Story