देह व्यापार में पासपोर्ट हुआ जब्त, फर्जी आधार कार्ड बनाकर भोपाल में रह रही थी विदेशी महिला

देह व्यापार में पासपोर्ट हुआ जब्त, फर्जी आधार कार्ड बनाकर भोपाल में रह रही थी विदेशी महिला
X
भोपाल। राजाभोज विमानतल पर रविवार को हैदराबाद जाने के लिए पहुंची थाईलैंड की महिला को पकड़कर गांधी नगर पुलिस के हवाले किया था। उक्त महिला वर्ष 2018 में देह व्यापार में गिरफ्तार हो चुकी है। गिरफ्तारी के समय उससे पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था। पासपोर्ट जब्त होने के बाद महिला फर्जी अधार कार्ड बनाकर भोपाल के हबीबगंज इलाके में रह रही थी।

भोपाल। राजाभोज विमानतल पर रविवार को हैदराबाद जाने के लिए पहुंची थाईलैंड की महिला को पकड़कर गांधी नगर पुलिस के हवाले किया था। उक्त महिला वर्ष 2018 में देह व्यापार में गिरफ्तार हो चुकी है। गिरफ्तारी के समय उससे पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था। पासपोर्ट जब्त होने के बाद महिला फर्जी अधार कार्ड बनाकर भोपाल के हबीबगंज इलाके में रह रही थी।

यह था मामला

एएसआई नीलेश सेंगर ने बताया कि उप निरीक्षक नीरज हुड्डा सीआईएसएफ में पदस्थ हैं और राजा भोज विमानतल में सुरक्षा अधिकारी है। रविवार को एयरपोर्ट में चेक इन करने वाले यात्रियों के दस्तावेज चेक किए जा रहे थे। इस दौरान थाईलैंड निवासी बेचमेंट मुनई उर्फबेचमार्ट मुनई पिता प्रापा मुनई (39) पहुंची। उन्होंने अपने दस्तावेज दिखाई तो चेक करने पर पता चला कि आधार कार्ड फर्जी है। संदेह होने पर सीआईएसएफ की टीम उन्हें गांधी नगर थाने लेकर पहुंची। गांधी नगर पुलिस ने महिला अधिकारी को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वर्ष 2018 में राजधानी पुलिस ने उसे देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

हैदराबाद जाने की थी तैयारी

पूछताछ में उसने बताया कि उसने हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। महिला के तीन आधार कार्ड मिले हैं। उक्त सभी आधार कार्ड स्कैनर के माध्यम से बनाए गए हैं। आधार कार्ड हूबहू असली आधार कार्ड की तरह नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आधार कार्ड जब्त कर महिला के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Tags

Next Story