Heritage Train : पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू, इतना लगेगा टिकट

Heritage Train : पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू, इतना लगेगा टिकट
X
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की शुरूआत कर दी है। रेलवे यह ट्रेन 26 अगस्त, 2023 से चलाने जा रही है। हेरिटेज ट्रेन को हर शनिवार और रविवार को चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी तो वही ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी।

Heritage Train : रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की शुरूआत कर दी है। रेलवे यह ट्रेन 26 अगस्त, 2023 से चलाने जा रही है। हेरिटेज ट्रेन को हर शनिवार और रविवार को चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी तो वही ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी।

यहां से बुक होंगे टिकट

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में 02 एसी चेयर कार तीन नॉन एसी चेयर कार रहेंगे। ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। एसी चेयर कार का किराया रु 265 रूपये, नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रूपये रहेगा। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से या आरक्षण केन्द्रों से बुक किया जा सकेगा।

Tags

Next Story