पैथोलॉजी क्लीनिक का कर्मचारी पर मामला दर्ज, सही रिपोर्ट के बदले मांगे डेढ़ हजार

पैथोलॉजी क्लीनिक का कर्मचारी पर मामला दर्ज, सही रिपोर्ट के बदले मांगे डेढ़ हजार
X
नेमा पैथोलॉजी क्लीनिक के अनिल सोनी पर गलत रिपोर्ट बनाने और सही रिपोर्ट देने के बदले अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप है, पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पढ़िए पूरी खबर-

कटनी। कोरोना वायरस के संक्रमण ने चारो ओर कोहराम मचा रखा है। एक तरफ जहां लोग कोरोना संक्रमण से लड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पैथोलॉजी लैब आपदा को अवसर बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना काल में पैथोलॉजी वाले लोगों से अवैध वसूली करने के खबरें आ रही हैं, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले से सामने आया है, जिस पर पुलिस में शिकायत होने पर नेमा पैथो क्लीनिक के अनिल सोनी पर 420 का मामला दर्ज किया गया है।

मामला कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां थाने के सामने स्थित नेमा पैथो क्लीनिक के अनिल सोनी पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दरअसल अनिल सोनी द्वारा वीरेंद्र कुमार तिवारी की ब्लड जांच की गई तो उन्हें गलत जांच रिपोर्ट बनाकर हृदय रोग से ग्रसित होना बताया गया। इसके बाद हेल्थ बीमा कंपनी में सही रिपोर्ट भेजने के लिए उनसे 1,500 रुपये की मांग की गई, जिस पर शिकायतकर्ता विरेंद्र कुमार तिवारी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की थी।

पीड़ित का कहना था कि उनकी गलत रिपोर्ट बनाई गई है और सही रिपोर्ट बनाने के लिए 1500 रुपये मांगे गए हैं। वीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपनी और अपनी फैमिली का हेल्थ इंश्योरेंस करवाने के लिए चेकअप करवाया था, जिसके एवज में उनसे पैसे मांगने की बात सामने आई थी और कोतवाली पुलिस ने नेमा पैथो क्लीनिक के अनिल सोनी के ऊपर धारा 384, 417, 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

वही जब मीडिया ने कटनी एसपी से पूछा कि क्या डॉक्टर के खिलाफ भी एफआईआर होगी तब एसपी ने कहा कि विवेचना चल रही है जो भी संलिप्त होगा उन सभी को सह आरोपी बनाया जाएगा।

Tags

Next Story