BHOPAL NEWS: हमीदिया अस्पताल से गायब हुआ मरीज, दो दिन से परिजन कर रहे तलाश, अस्पताल प्रबंधन ने हाथ किए खड़े

भोपाल : हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया एक मरीज रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है। परिजन दो दिन से उन्हें पूरे अस्पताल परिसर में तलाश रहे हैं। एक-एक वार्ड में जाकर देखा, पर भर्ती मरीज का कोई पता नहीं चला। इतना ही नहीं, मरीज की तलाश में परिजनों की अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है। परिजनों का कहना है कि अगर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं तो मरीज का कुछ सुराग लग सकता है, लेकिन बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी कोई जिम्मेदार मदद करने को तैयार ही नहीं है।
हमीदिया में कैजुअल्टी में भर्ती मरीज गायब
दरअसल, कमला नगर इलाके के 38 वर्षीय पप्पू ठाकुर को करीब सात दिन पहले किसी ने हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। बोलने-सुनने में असमर्थ पप्पू को यहां कैजुअल्टी के वार्ड में भर्ती रखा गया था। लेकिन उनकी पहचान ही नहीं हो पाई थी। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता ने इनके परिजनों को तलाशने के लिए इनका फोटो तीन अगस्त को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर शेयर किया था।
पप्पू को तलाश ने के लिए फोटो की शेयर
पांच अगस्त को पप्पू की पत्नी मालती ने सोशल वर्कर से संपर्क किया। तब उन्हें बताया गया पप्पू ठाकुर हमीदिया अस्पताल की कैजुअल्टी में भर्ती है। महिला पति की तलाश में हमीदिया अस्पताल पहुंची, लेकिन पति वहां नहीं मिले। शनिवार को दिनभर तलाश कोई पता नहीं चला। अस्पताल के जिम्मेदारों से पूछताछ की तो कोई बताने को तैयार नहीं है। रविवार को भी तलाश करने पहुंचे लेकिन कोई कुछ भी बता ही नहीं रहा है।
अस्पताल प्रबंधन कोई मदद नहीं कर रहा
मरीज की पत्नी मालती ठाकुर, का कहना है कि मेरे पति हमीदिया अस्पताल से गायब हुए हैं। गार्ड ने कहा कि हमारी गाड़ी बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन छोड़ने जाती है वहां जाकर देखो। अस्पताल प्रबंधन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है। परेशान परिजन लगातार पप्पू की तलाश कर रहे है। बावजूद इसके अभी तक पप्पू का कुछ पता नहीं चल नहीं पाया है।
अस्पताल प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला
पप्पू किसी अधिकारी की गाड़ी चलाते थे। 2019 में हुए हादसे में उनको सिर में चोट लगी तो याददाश्त ही चली गई। मालती का कहना है कि अस्पताल वालों का कहना वे पेपर पर साइन करके ऑटो से चले गए। जब वे चल नहीं पाते तो ऑटो से कैसे जाएंगे? हमने साइन किया पेपर और सीसीटीवी दिखाने की बात कही तो वह भी नहीं दिखा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS