विधायक मनोज चावला के खिलाफ पटवारी लामबंद, धमकाने का ऑडियो हुआ था वायरल

विधायक मनोज चावला के खिलाफ पटवारी लामबंद, धमकाने का ऑडियो हुआ था वायरल
X
आलोट काग्रेंस विधायक द्वारा पटवारी को धमकाने का ऑडियो वायरल होने के बाद पटवारियों ने खोला मोर्चा। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में आलोट विधायक मनोज चावला द्वारा एक पटवारी को धमकाने का ऑडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को जिले के पटवारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटवारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया और आलोट विधायक से खेद व्यक्त करने की मांग की है।

पटवारियों ने कहा कि यदि आलोट विधायक खेद व्यक्त नहीं करते हैं, तो रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष ध्रुव निनामा ने बताया कि- जिस प्रकार से विधायक जी ने पटवारी से फोन पर बात करी वह सीधे-सीधे डराने धमकाने वाली थी ना कि कोई आदेश देने वाली से ली थी। किसी भी व्यक्ति का आचरण उसकी भाषा में झलकता है। विधायक ने जिस प्रकार की भाषा का उपयोग करा व उनके संवैधानिक पद के उपयुक्त नहीं थी, यदि विधायक खेद प्रकट नहीं करते हैं तो आगे प्रदेश स्तर पर संगठन को अवगत कराया जाएगा।

उनका कहना था कि पटवारी ग्राम में अंतिम पंक्ति का कर्मचारी होता है और सभी ग्रामीणों को उनसे काम पड़ता है। उनके बिना ग्रामीणों का काम नहीं चल सकता और यदि इस प्रकार का व्यवहार उनसे किया जाएगा, तो फिर उन्हें काम करने में दिक्कत आएगी तथा ग्रामीणों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।

Tags

Next Story