MP PATWARI SCAM : पटवारी परीक्षा घोटाले मामले में विवाद हुआ तेज, चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

MP PATWARI SCAM : पटवारी परीक्षा घोटाले मामले में विवाद हुआ तेज, चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
X
Patwari exam selected candidates opened front against government in madhya pradesh

भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले के बाद से सरकार ने नयुक्ति पर रोक लगा दी है। जिसके बाद से प्रदेश भर के पटवारी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके तहत पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्तियों की मांगों को लेकर आज नीलम पार्क में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया। जिसमे हज़ारो की संख्या में अभियार्थी ने मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से गुहार लगाई।

अभियार्थी ने मुख्यमंत्री शिवराज को सौपा ज्ञापन

बता दें कि हज़ारो की तादाद में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त तक एक लाख से ज्यादा नौकरी देने का वादा किया था। चयनित अभ्यार्थी इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज को ज्ञापन भी सौंपेंगे। अभ्यर्थियों की ओर से कहा जा रहा है कि मामले को लेकर राजनीतिकरण हो रहा है इसमें जो इसमें दोषी हो उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए।

हड़ताल को लेकर कमलनाथ ने कही ये बात

तो वही अब हड़ताल को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है। जिसको लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहा पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर भोपाल में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं इनके प्रदर्शन का समर्थन करता हूं।शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को जिस तरह से भर्ती घोटालों का प्रदेश बना दिया है, उसमें किसी भी नौजवान का भविष्य सुरक्षित नहीं है। हर भर्ती घोटाले के तार अंततः सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़ते हैं और प्रदेश की सरकार घोटाले के सूत्रधारों को बचाने का प्रयास करती रहती है।

भ्रष्टाचार और कमीशन का राज समाप्त करेगी कांग्रेस

इसके साथ ही कमलनाथ ने भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की शिवराज सरकार की नीति के कारण न सिर्फ नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है बल्कि पूरी दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है। मैं नौजवानों को भरोसा दिलाता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तब घोटाले, भ्रष्टाचार और कमीशन का राज समाप्त होगा और आपको योग्यता के अनुसार विधि सम्मत तरीके से रोजगार मिलेगा।

Tags

Next Story