Patwari Recruitment Exam Scam : पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर कांग्रेस ने सरकार से पूछे 5 सवाल

Patwari Recruitment Exam Scam : पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर कांग्रेस ने सरकार से पूछे 5 सवाल
X
पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पटवारी परीक्षा में जिस तरह से गड़बड़ी हुई है, इसकी उच्च स्तरीय की जाए। उन्होंने 5 सवाल भी पूछे और उसका जवाब भी मांगा। उन्होंने कहा कि व्यापमं घोटाले की हैट्रिक लगाते हुए व्यापम-3 घोटाला, जो कि पटवारी भर्ती परीक्षा के माध्यम से सामने आया है। इसमें कितने करोड़ का खेल किया है यह बताना चाहिए।

भोपाल। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पटवारी परीक्षा में जिस तरह से गड़बड़ी हुई है, इसकी उच्च स्तरीय की जाए। उन्होंने 5 सवाल भी पूछे और उसका जवाब भी मांगा। उन्होंने कहा कि व्यापमं घोटाले की हैट्रिक लगाते हुए व्यापम-3 घोटाला, जो कि पटवारी भर्ती परीक्षा के माध्यम से सामने आया है। इसमें कितने करोड़ का खेल किया है यह बताना चाहिए।

ये लगाए आरोप

विधायक शर्मा ने यह बात सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहले तो बड़े पैमाने पर फीस सरकार ने इसमें ले ली। फिर चुनावी वर्ष में इस परीक्षा का आयोजन किया। इसमें भाजपा विधायक के कॉलेज में कई सारे सफल अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलवाई गई।

बड़े पैमाने पर धांधली हुई

इसके बाद एक जुलाई 2023 को भर्ती परीक्षा के परिणाम आए और परिणाम आते ही प्रदेश भर के अभ्यर्थी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की। परंतु कांग्रेस एवं प्रदेश के युवाओं के बढ़ते विरोध को देखकर पहले डराने धमकाने की कोशिश की, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया एवं अंत में सीएम को यह मानना पड़ा कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।

Tags

Next Story