CONGRESS ATTACK ON BJP : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का भाजपा पर पलटवार, कहा - झूठ और भ्रम फैलाना उनकीं आदत में.....

भोपाल : मध्यप्रदेश में सियासी घमासान लगातार जारी है। बीते दिनों बीजेपी द्वारा पीसी शर्मा के बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने को लेकर पीसी शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार किया है। जिसमे ने कहा कि झूठ और भ्रम फैलाना भाजपा की आदत में शुमार हो चुका है। 100रू में सिलेंडर दिए जाएंगे वो सिलेंडर की बात नहीं बल्कि बिजली के लिए कही गई थी जो मुफ्त दी जाएगी।जो लोग 100 रू में सिलेंडर वाली गलत खबर फैला रहे हैं जो बात मैंने मीडिया में कही ही नहीं। वो 500 रू सिलेंडर देने की बात है।
गलत तरीके से खबर फैलाई जा रही है
जो लोग 100 रू में सिलेंडर देने की गलत खबर फैला रहे हैं वो स्लिप ऑफ टंग का फायदा उठा रहे हैं । हमने पहले भी 100 रू में बिजली दी थी अब भी उसी दर में बिजली देने की बात कही है। ये जो 100 आंकड़ा है। जो लोग गलत तरीके से खबर फैला रहे हैं उनको कोई फायदा नही होने वाला।
200 यूनिट तक के बिजली बिल होंगे हाफ
इसके साथ ही पीसी शर्मा ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद तीन चार मुद्दे ऐसे दिए जिससे मंहगाई से लड़ाई लड़ी जा सकती है। उसमें सर्वप्रथम 500रू. में गैस सिलेंडर में हम देंगे। 1500रू 18 से लेकर 60 साल तक की हर महिलाओं खाते में आएंगे। 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी एव 200 यूनिट तक की बिजली का हाफ बिल आएगा।
भारतीय जनता पार्टी सरकार में सातवें आसमान पर
ये सब मंहगाई से लड़ने के मुद्दे हैं भारतीय जनता पार्टी सरकार में सातवें आसमान छू रही मंहगाई और बेरोजगारी से लड़ने वाले मुद्दों के बारे कमलनाथ जी ने सोचे हैं। कमलनाथ जी हमारे एक ऐसे नेता हैं जो वचन देते हैं तो वो निभाते हैं। जैसे उन्होंने वचन निभाए थे कि कन्या विवाह योजना के तहत 51 हजार रूपए बच्चियों की शादी में दिए जाएं। साथ ही 11 लाख करोड़ रूपए 27 लाख किसानों के माफ किए थे ये विधानसभा में उत्तर दिया गया है।
मंहगाई और बेरोजगारी से लड़ने वाले मुद्दों है ये
इसी तरह 300 रुपए से 600 रुपए पेंशन किए थे।हमने हिमांचल प्रदेश और कर्नाटक में जो वादे किए थे हम उनको निभा रहे हैं। ऐसे मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में किया जाएगा। पुरानी पेंशन लागू की जाएगी जिससे रिटायर्ड कर्मचारियों की बुढ़ापे में सहारा बन सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS