पूर्व मंत्री PC शर्मा बोले- अघोषित आपातकाल चल रहा, नेहरू जी पर सवाल खड़ा करने का अधिकार किसी को नहीं

भोपाल. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. पीसी शर्मा ने कहा कि नेहरू जी पर सवाल खड़ा करने का अधिकार किसी को नहीं. नेहरू जी ने देश के विकास के लिए कई उपक्रम बनाये हैं. अपातकाल सही था या गलत इस पर बहुत बहस हो चुकी है. आज की स्थिति भी आपातकाल जैसी है, अघोषित आपातकाल चल रहा है धरने प्रदर्शनों की अनुमति नहीं दी जा रही है. इमरजेंसी मामले में भाजपा के उठाये सवालों पर कहा कि भाजपा के नेताओं को पहले अंग्रेजों का साथ देने के लिए माफी मांगनी चाहिये.
दिल्ली की तर्ज पर एमपी में किसान आंदोलन पर कहा कि आज देश और प्रदेश का किसान परेशान हैं. हम किसान महापंचायत कर किसानों को हकीकत से अवगत कराएं. कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर नेताओं से चर्चा कर मुद्दों को मेनिफेस्टो में शामिल करेगी. स्थानीय मुद्दों को जोर से उठाया जाएगा. दिग्विजय सिंह को तमिलनाडु और पांडिचेरी चयन समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर कहा कि दिग्विजय सिंह बहुत अनुभवी नेता हैं, उनके अनुभव का लाभ मिलेगा.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS