पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किया सीएम शिवराज पर हमला बोले पुराने रोजगार छीनने का काम ना करें

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है । दोनों के शीर्ष नेताओं द्वारा प्रदेश में जगह-जगह पर दौरा किया जा रहा है। उसके साथ ही उनके द्वारा विपक्षी पार्टी के नेताओं पर भी जमकर निशाने साधे जा रहे हैं । यह निशाना सिर्फ सभाओं मे नहीं सोशल मीडिया खास कर ट्विटर पर भी साधे जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर कटाक्ष किया है और कहां है कि अगर आप मैं रोजगार नहीं दे सकते तो कम से कम पुराने पुराने छीनने का काम तो ना करें।
क्या है पूरा ट्विट
कमलनाथ ने ट्विट किया है कि मुख्यमंत्री जी प्रदेश के नौजवानों और बेरोजगारों से छल करना बंद कर दीजिए। आप मंच से लाखों नौकरियां देने के वादे करते हैं, जबकि जमीन से जो सूचनाएं आती हैं, वह बताती हैं कि आप रोजगार छीनने में लगे हैं। मध्यप्रदेश में शासन द्वारा तहसीलों में आईटी सेंटर स्थापित किए गए हैं। यहां कार्यरत ऑपरेटरों ने मुझे बताया है कि इन आईटी सेंटर को बंद किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के लगभग 350 आईटी ऑपरेटर्स बेरोजगार हो जाएंगे। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस तरह के रोजगार विरोधी फैसले पर पुनर्विचार करें और आईटी ऑपरेटर्स पर बेरोजगारी का संकट पैदा न करें। प्रदेश में पहले से ही एक करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं। अगर आप नए रोजगार दे नहीं सकते तो कम से कम पुराने छीनने का काम तो ना करें।
मुख्यमंत्री जी प्रदेश के नौजवानों और बेरोजगारों से छल करना बंद कर दीजिए। आप मंच से लाखों नौकरियां देने के वादे करते हैं, जबकि जमीन से जो सूचनाएं आती हैं, वह बताती हैं कि आप रोजगार छीनने में लगे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 16, 2023
मध्यप्रदेश में शासन द्वारा तहसीलों में आईटी सेंटर स्थापित किए गए हैं। यहां…
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS