PCC चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय में मनाया जन्मदिन, चुनाव परिणाम को लेकर कही ये बात, BJP पर साधा निशना

PCC चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय में मनाया जन्मदिन, चुनाव परिणाम को लेकर कही ये बात, BJP पर साधा निशना
X
कमलनाथ जी आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे ,जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए PCC चीफ ने कहा कि वोटिंग परसेंट कितना भी हो कोई मतलब नहीं है। 3 तारीख को जनता जो तय करेगी वो हमें मंजूर है।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना 77वां जन्मदिन मन रहे है। पीसीसी चीफ के जन्मदिन के मौके पर प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस साथ ही पार्टी के दिग्गज नेताओं की जन्मदिन की बधाई देने के लिए भी होड़ लगी हुई है। इस दौरान कमलनाथ जी आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे ,जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए PCC चीफ ने कहा कि वोटिंग परसेंट कितना भी हो कोई मतलब नहीं है। 3 तारीख को जनता जो तय करेगी वो हमें मंजूर है।

BJP पर लगाया शराब और पैसे बटाने का आरोप

इसके साथ ही कमलनाथ ने बीजेपी पर निशना साधते हुए कहा कि चुनाव में शराब पैसे और अधिकारियों का बहुत उपयोग हुआ है. साथ ही जिन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है, उन पर सरकार बनने के बाद कमलनाथ ने एक्शन के संकेत दिए हैं। बता दें कि 17 नवंबर को हुए मतदान में प्रदेशभर में करीबन 76 % वोटिंग हुए है। जिसमे कांग्रेस ने दावा किया है कि इस बार चुनाव में वो 150 सीटों पर जीत हसिल करेंगे। कमलनाथ जी को इस बार छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। जहां से खुद उनके बेटे नकुल नाथ सांसद है। ऐसे में जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

अलग-अलग स्थानों पर मनाया जा रहा है जन्मदिन

बता दें कि कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर 1946 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ। कमलनाथ को देश और प्रदेश का दिग्गज राजनेता कहा जाता है। आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 77 वें जन्मदिवस पर आम नागरिक समेत कई नेता उन्हें जन्मदिन की आत्मीय बधाई दे रहे है।इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ता कांग्रेस नेता का जन्मदिन मना रहे हैं।

Tags

Next Story