खरगोन में दंगे के 6 दिन बाद शांति: शिवराज ने कहा- दंगे में जिनका नुकसान उन्हें सरकार देगी यह राहत

भोपाल। खरगोन में दंगे के 6 दिन बाद आज शांति दिखी, किंतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है। कर्फ्यू में भी मामूली ढील दी जा रही है। लोगों में आक्रोश को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज साफ कर दिया कि दंगे में जिनके भी मकान व दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें पूरी राहत देने का काम सरकार करेगी। चौहान ने कहा कि उन्होंने यह फैसला किया है कि दंगों के कारण दंगाइयों ने जिनके भी घर तोड़फोड़ की है, संपत्ति में आग लगाई गई है, उनमें पूर्णता: क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या दस हैं। जिन्हे फिर से बनाया जाएगा।शासन पूरी तरह से सहयोग करेगा।
यह भी कहा शिवराज ने
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 है। उन्हें भी शासन की सहायता से ठीक कराएंगे। जबकि पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकान बनेंगे। जो आंशिक क्षतिग्रस्त है, उनकी मरम्मत से लेकर फिर बेहतर उन्हें बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो घायल हैं, उनके निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है, उन्हें कोई तकलीफ नहीं होने देंगे।जिनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा है, उनकी आजीविका भी हम फिर से खड़ी कराएंगे। सरकार पूरी सहायता करेगी, जिससे उनके काम धंधे फिर से प्रारंभ हो जाएं। उन्होंने कहा कि मेरे पास जो सूची आई है। उसमें ऐसे लगभग 16 लोग हैं। नुकसान की पूरी तरह से भरपाई होगी। अभी सरकार करेगी बाद में दंगाइयों से वसूल होगी।
किसी को भी सरकार अकेला नहीं छोड़ेगी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे किसी भी अपने भाई बहनों को वह कोई भी हो संकट के समय अकेला नहीं छोड़ेंगे। सरकार उनके साथ है। सरकार हर कदम पर उनकी जरूरतों को पूरा करेगी। दंगे में जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस व प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है। दंगा करने वाले किसी भी आरोपी को किसी भी शर्त पर छोड़ा नहीं जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS