'लोगों के पास बहुत पैसा है, मजे कर रहे हैं', पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मंत्री का बयान

लोगों के पास बहुत पैसा है, मजे कर रहे हैं, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मंत्री का बयान
X
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर मण्डला पहुंचे थे। पढ़िए पूरी खबर-

मण्डला। 'पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। लोगों के पास बहुत पैसा है।' यह बयान केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिया है। दरअसल केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर मण्डला पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह हैरान करने वाली बात कही है।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार का मामला है, जैसे दुनिया चलेगी वैसे चलना पड़ेगा। कोरोना काल में सबसे ज्यादा गाड़ियां बढ़ गई हैं। अब बस में कोई नहीं चलना चाहता। लोग अपनी गाड़ी में चलना चाहते हैं। ये विलासिता की चीजें हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों के पास पैसा है, लोग मजे कर रहे हैं। तो पेट्रोल डीजल खरीदने में क्या दिक्कत है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Tags

Next Story