Guna Sansad KP Yadav : सिंधिया के खिलाफ खुलकर बोले गुना सांसद, मामले ने पकड़ा तूल ,वीडियो हुआ वायरल

Guna Sansad KP Yadav : सिंधिया के खिलाफ खुलकर बोले गुना सांसद, मामले ने पकड़ा तूल ,वीडियो हुआ वायरल
X
भाजपा सांसद केपी यादव को गुना क्षेत्र में हुए यादव समाज संवाद कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं मिलने पर वह हतप्रभ हैं।

गुना। भाजपा (bjp) सांसद केपी यादव (kp yadav) को गुना (guna) क्षेत्र में हुए यादव समाज (social) संवाद कार्यक्रम में निमंत्रण (invaite) नहीं मिलने पर वे हतप्रभ हैं। इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्य आतिथि के रूप में आमंत्रित किया। अपनी उपेक्षा होने से क्षेत्रीय सांसद यादव ने नाराजगी भरे स्वर में कहा है कि इस तरह से के कार्यक्रमों से समाज जुडे़गा नहीं बल्कि इस तरह से समाज बंटेगा।

समाधान करने का प्रयास किया जाता

केपी यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा सभी समुदायों का सम्मान किया है और जब भी किसी भी समुदाय के लोग उनके पास जाते हैं तो वह सदैव उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के लोग हमेशा उनसे मुलाकात करते हुए बेबाकी से अपनी बात उनके सामने रखते हैं। जिससे समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

समाज के लिए कार्यक्रम का आयोजन

गुना क्षेत्र से भाजपा सांसद केपी सिंह ने कहा बताया कि जब से वह सांसद बने हैं। यूपीएससी की परीक्षा में उनके समाज के जितने अभ्यार्थी चयनित होते हैं तो वह कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए अभ्यार्थियों और उनके अभिववाकों को सम्मानित करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे समाज को प्रोत्साहन मिलता है। क्षेत्र की जनता ने उन्हे अपना मत देकर जनप्रतिनिधि बनाया है। इसलिए वह जनता के प्रत्येक कार्यक्रमों में हमेशा शामिल होने के लिए पहुंचते हैं।

सिंधिया के खिलाफ खुलकर बोले

गुना सांसद केपी यादव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस थाली में खा रहे हैं उसी में छेद कर रहे हैं। ऐसे अपमान से तो अच्छा कि मंत्री पद छोड़ जनता के मुद्दे के लिए सड़क पर आकर संघर्ष करें।

Tags

Next Story