भोपाल में पानी के लिए सड़क पर लोग,‘जल नहीं तो वोट नहीं’ के लागए गए पोस्टर

भोपाल में होशंगाबाद रोड के दानिश नगर के लोग पानी के लिए बहुत परेशान हो चुके हैं। लोगो ने अपने घरों के दरवाजों पर 'नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर-बैनर लगा रखे हैं।यहां कई सालों से पानी की किल्लत है जो अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही। भरपूर टैक्स लेने के बाद भी निगम कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा।
दानिश नगर में 450 से ज्यादा घर और सैकड़ों प्लाट हैं। इसके बाद भी यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। विधानसभा चुनाव सर पर हैं। जिसको देखते हुए लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया है। यहां के हर घर में -'नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं' और 'न भीख मांग रहे, न दान मांग रहे, हम करता अपना अधिकार मांग रहे'... के पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं।
नर्मदा जल के लिए तरस रही कॉलोनी
दानिश नगर के लोगों का कहना है कि दानिश नगर एक वैध कॉलोनी है, जो सालों से नर्मदा जल के लिए तरस रही है। शासन नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा। जिससे परेशान होकर अब सभी रहवासियों ने अपने घरों के दरवाजे पर नर्मदा जल संबंधित मांग को लेकर बैनर-पोस्टर लगाए हैं। हाल ही में लोगों ने अपने घरों के सामने खड़े होकर खाली बाल्टी, मटका लेकर प्रदर्शन भी किया था। ताकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारी पुकार सुन सके।
कांग्रेस नेता ने किया समर्थन
दानिश नगर के लोगों को नर्मदा का पानी देने का मुद्दा अब सियासत तक पहुंच गया है । मामले को लेकर कांग्रेस की नेता संगीता शर्मा ने ट्विट किया है। संगीता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शिवराज सरकार मां नर्मदा का जल घर-घर तक नहीं पहुंचा सकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS