स्थाई शिक्षक भर्ती: पदवृद्धि कराने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

स्थाई शिक्षक भर्ती: पदवृद्धि कराने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
X
भोपाल। मंगलवार को पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने पदवृद्धि के साथ स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को समय पर पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ज्ञापन पत्र सौंपा।


भोपाल। मंगलवार को पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने पदवृद्धि के साथ स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को समय पर पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ज्ञापन पत्र सौंपा। यह पत्र सीहोर में नगर गौरव दिवस समारोह के दौरान दिया गया। पात्र अभ्यर्थियों ने पिछले 15 दिनों में सीहोर के अलावा भोपाल, रायसेन, सागर, शहडोल सहित विभिन्न स्थानों पर सीएम शिवराज को यह ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पदवृद्धि के साथ शिक्षक चयन सूची में नामों के दोहराव पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रंजीत गौर ,सपना तोमर, निधि पुरोहित, कंचन दिसोरिया, दीनदयाल मेवाडा, हेमलता राठौर, अनीता सिंह, सूरज सिंह, कोमल कुशवाहा सहित अन्य पात्र अभ्यर्थी शामिल हैं।

Tags

Next Story