पेट्रोल-डीजल में लगी आग: भोपाल में पेट्रोल 111.24 रुपए, डीजल हुआ 94.71 रुपए प्रति लीटर, जानिए 5 दिन में कितने बढ़ गए दाम

भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों ने फिर पेट्रोल-डीजल कीमतों में इजाफा किया है। सप्ताह भर में थोड़ी-थोड़ी करके आज पांचवें दिन पेट्रोल 54 पैसे और डीजल 57 पैसे प्रति लीटर तेल के दाम बढ़े। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा ईंधन के दाम में मूल्यवृद्धि किए जाने के बाद भोपाल में पेट्रोल- 111.24 रुपए, डीजल- 94.71 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। बीते पांच दिन यानी 22 मार्च से अब तक पेट्रोल में 2.28 रुपए और डीजल में 3.03 रुपए की मूल्यवृद्धि दर्ज हुई हैं।
137 दिन बाद शुरू हुआ मूल्य वृद्धि का सिलसिला
मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के अनुसार 137 दिनों बाद ईंधन के दाम में मूल्यवृद्धि का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ है। 22 मार्च मंगलवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.96 रुपए और डीजल 91.68 रुपए प्रति लीटर था, जो आज पेट्रोल पंपों पर 111.24 रुपए पेट्रोल और डीजल 94.71 रुपए प्रति लीटर के भाव बोला गया।
हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल-डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS