नियमों को ताक पर रखकर पेट्रोल पंप आबंटित, कलेक्टर से शिकायत

डिंडोरी। जिले के शहपुरा में नए एचपीसीएल पेट्रोल पंप आबंटित मामला गर्मा गया है। पेट्रोल पंप आबंटित करते समय राष्ट्रीय राजमार्ग को गोल कर दिया गया साथ ही पीडब्लूडी डिंडोरी विभाग ने पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए एनओसी भी जारी कर दी गई। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन है ही नहीं तो लोक निर्माण विभाग डिंडोरी ने पेट्रोल पंप डीलर को कैसे एनओसी दे दी।
कार्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग जबलपुर संभाग अपने पत्र में बाकायदा लिख रहा है कि शहपुरा डिंडोरी राष्ट्रीय राजमार्ग है, लेकिन लोक निर्माण विभाग डिंडोरी द्वारा जहां पेट्रोल पंप स्थापित किया जा रहा है, उस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं मानते हुए एनओसी जारी कर दी। उसी पेट्रोल पंप के लिए आवेदक राजेश गुप्ता ने आपत्ति जताते हुए लोक निर्माण विभाग डिंडोरी के कार्यपालन यंत्री के खिलाफ कूटरचित तरीके से एनओसी प्रदान करने पर कलेक्टर से पत्राचार किया, जिसमें उल्लेख है कि कार्यपालन यंत्री पर प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की जाये।
राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग जबलपुर संभाग ने एचपीसीएल को लिखित आवेदन भी दिया कि शहपुरा में जहां पेट्रोल पंप स्थापित किया जा रहा है वो पेट्रोलियम गाइड लाइन के अनुरूप नहीं है, इसलिए एनओसी प्रदान नहीं की जा सकती और पेट्रोल पंप नहीं खोला जा सकता। सवाल ये उठता है कि नियमों को ताक में रख कैसे पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए डिंडोरी लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग ने एनओसी जारी कर दी।
पूरे मामले को देखा जाय तो पूरे कागजातों में कही भी ये नहीं दर्शाया गया कि जहां पेट्रोल पंप स्थापित किया जा रहा है वो राष्ट्रीय राजमार्ग में है। यहां तक कि कलेक्टर तक ने पूरे कागजातों को देखा लेकिन उन्होंने भी ये अधिकारियों से नहीं पूछा कि पेट्रोल पंप राष्ट्रीय राजमार्ग में है।
मीडिया ने जब लोक निर्माण विभाग डिंडोरी के कार्यपालन यंत्री से पूछा तो वो थोड़ी देर के लिये सकपका गए और नियमों का हवाला देते हुए कहा कि सब सही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS