सरकारी अस्पताल की दवाओं को अपने मेडिकल स्टोर में बेचता था फार्मासिस्ट

सरकारी अस्पताल की दवाओं को अपने मेडिकल स्टोर में बेचता था फार्मासिस्ट
X

भोपाल। सरकारी अस्पताल में पदस्थ रहते हुए एक फार्मासिस्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलने वाली शासकीय दवाईयों को अपने निजी मेडिकल स्टोर से बेच दिया। जब यह मामला स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया तो जांच शुरू कर दी गई। मामला सीहोर जिले के श्यामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है, यहां पदस्थ फार्मासिस्ट ब्रजेश शर्मा अब जांच के घेरे में हैं। उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने इस मामले की जांच का जिम्मा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल को दिया है। साथ में यह भी कहा गया है कि जांच प्रतिवेदन दस दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाए। जानकारी अनुसार शासकीय फार्मासिस्ट ब्रजेश शर्मा पिछले कई सालों से श्यामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ हैं। उनकी ड्यूटी अस्पताल के मेडिकल स्टोर में है।

- इन बिंदुओं पर होगी जांच

- तीन वर्षों के स्टॉक रजिस्टर, इश्यू वाउचर और इंडेंट प्राप्ति

- जिला भंडार से बीते 3 साल में मिलने वाली औषधि और उसके वितरण का ब्यौरा

- मेडिकल स्टोर से अन्य संस्थाओं को दी गई औषधि और उसे कहां वितरित किया गया

- एमपी ई औषधि पोर्टल पर एंट्री क्यों नहीं की गई।

Tags

Next Story