Phool Singh Baraiya : कांग्रेस नेता बरैया का नरोत्तम को चैलेंज , कहा अगर बाप में दम है तो....

Phool Singh Baraiya : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति किस ओर चली जाए यह तो बताना मुश्किल है। प्रदेश में चुनावी सुगबुगाहट के बीच नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप इस हद तक पहुंच गया है कि नेता अब घर-परिवार तक पहुंचने लगे है। जी हां ऐसा ही एक बयान प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता आया है। जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में उबाल आना लाजमी है।
दरअसल, प्रदेश में बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रह है। बीत दिनों कांग्रेस नेता और पूर्व केंन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने पीएम मोदी के पिता को लेकर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था, और अब कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने प्रदेश के गृह मंत्री को लेका एक विवादित बयान दिया है।
फूल सिंह बरैया ने एक बैठक में अपने बयान में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चैलेंज करते हुए कहा है कि नरोत्तम मिश्रा के बाप में दम है तो चुनाव जीतकर दिखाए। फूलसिंह बरैया ने यह बयान भांडेर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिया हैं। बरैया ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि ‘मैं नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देता हूं, वो अपने बाप से अगर पैदा है तो चुनाव जीतकर दिखा दे तो मैं अपना नाम बदल दूंगा।
क्या कहा बरैया ने?
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने मंच से कहा कि अगर वो अपने बाप से पैदा हुए है तो वह चुनाव जीतकर दिखाएं में उनको चुनौती देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि उसकी रगों में उसका खून है तो मैं उस खून की उसको दुहाई देता हूं, तो तू आजा मैदान में और चुनाव जीत के दिखा दे। तू इस बार दतिया जीत के दिखा दे तो मैं अपना नाम बदल दूंगा। सबसे बड़ी बता तो यह है कि जब बरैया ने यह विवादित बयान दिया था तब मंच पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद थे।
बरैया यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि हम उसको दतिया में जाके कुचलेंगे, सांप अगर यहां से निकल गया तो हम दतिया में उसका फन कुचल देगें। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सीट तो धोखे में चली गई। हमे नहीं पता था की साले पुलिस वाले हमारे खिलाफ बटन दबा देंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हमारी सरकार बनेंगी इसका हिसाब किताब किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS