बीजेपी नेता और सूदखोरों से परेशान फोटोग्राफर ने की ख़ुदकुशी, जहर खाकर मौत को लगाया गले

उज्जैन। बीती रात शहर के प्रतिष्ठित फोटो स्टूडियो के मालिक नीलेश शालके ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ख़ुदकुशी के पीछे भाजपा नेता द्वारा प्रताड़ना का मामला सामने आया है। मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें बीजेपी के मंडल अध्यक्ष दिग्विजय और एक अन्य का नाम सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक थाना नानाखेड़ा क्षेत्र के अभिषेक नगर में रहने वाले फोटोग्राफर निलेश शेलके ने सूदखोरों से परेशान होकर कल जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले निलेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह से एक लाख सहित रणदीप मक्कड़ 30,000 और अतुल गहलोत, समीर सेन फाइनेंस होम क्रेडिट और विजय पटेल महू निवासी से भी रुपए लेने की बात कही है।
सुसाइड नोट में खाली स्टाम्प पर साइन करा कर रुपए का लेनदेन करने की बात भी लिखी गई है। इन सभी को आरोपी बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित उज्जैन कलेक्टर और एसपी से मृतक नीलेश ने गुहार लगाई है।
इधर नीलेश की मौत के बाद कुछ और अन्य लोग भी सूदखोरों से परेशान होकर एसपी कार्यालय पहुंच रहे हैं, जिसमें एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर भी सूदखोरी का आरोप लगा है, जिसका ऑडियो भी वायरल हो गया। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लिया है और जल्द ही इन सब के खिलाफ के कार्यवाही की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS