महिला का दैहिक शोषण जाति से किया अपमानित

महिला का दैहिक शोषण जाति से किया अपमानित
X
महिला से तीन साल तक दैहिक शोषण फिर शादी से इंकार कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने घटना की शिकायत अजाक थाना पुलिस में की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भोपाल। महिला से तीन साल तक दैहिक शोषण फिर शादी से इंकार कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने घटना की शिकायत अजाक थाना पुलिस में की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद निवासी 35 वर्षीय युवती वर्ष 2013 में एक कंपनी में प्रायवेट काम करती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात साथ काम करने वाले गौतम कुमार से हुई। दोनों के बीच जल्द ही गहरी दोस्ती हो गई। अगस्त 2014 में गौतम कुमार ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने शुरू किए। करीब तीन साल पहले गौतम की रेलवे में नौकरी लगी तो वह मुंबई चला गया। उसने युवती से बातचीत करना बंद कर दिया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने थाने जाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

-------

Tags

Next Story