एएसआई की जेब से मोबाइल चुराकर चलती सिटी बस से कूदकर भागा जेबकतरा

एएसआई की जेब से मोबाइल चुराकर चलती सिटी बस से कूदकर भागा जेबकतरा
X
राजधानी में चलने वाली बीसीएलएल की बस में जेबकटी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार दोपहर रेलवे स्टेशन से पीएचक्यू जा रहे एएसआई की जेब से जेबकतरों ने मोबाइल चुरा लिया। एएसआई को चोरी का अहसास हुआ तो जेबकतरा अपनी साथी के साथ चलती बस से कूदकर फरार हो गया।

भोपाल। राजधानी में चलने वाली बीसीएलएल की बस में जेबकटी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार दोपहर रेलवे स्टेशन से पीएचक्यू जा रहे एएसआई की जेब से जेबकतरों ने मोबाइल चुरा लिया। एएसआई को चोरी का अहसास हुआ तो जेबकतरा अपनी साथी के साथ चलती बस से कूदकर फरार हो गया। जबकि जेबकतरे एक साथी को एएसआई ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जहांगीराबाद पुलिस ने एएसआई की रिपोर्ट पर जेबकतरे के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार आशीष जैन (32) थाठीपुर, ग्वालियर के रहने वाले हैं। वह जिला पुलिस बल ग्वालियर में एएसआई हैं। बुधवार को आशीष अपने दोस्त सत्यपाल सिंह जादौन के साथ शासकीय कार्य से भोपाल आए थे। रेलवे स्टेशन से पुलिस मुख्यालय जाने के लिए दोनों लोग लो फ्लोर बस में सवार हुए। दोपहर करीब पौने तीन बजे बस जहांगीराबाद स्थित डीमार्ट के सामने पहुंची, तभी आशीष को लगा कि उनकी जेब से किसी ने कुछ निकाला है। उन्होंने जेब चैक किया तो मोबाइल फोन गायब था। उसी समय उनकी नजर पड़ी कि पास में खड़े तीन लड़के चलती बस से कूदने लगे। इस पर उन्होंने एक लड़के को पकड़ लिया, जबकि उनके दो साथी बस से कूदकर भाग निकले। कूदने वाले एक लड़के के हाथ में उनका मोबाइल था। आशीष ने बस को साइड में रुकवाया और पकड़े गए लड़के को साथ नीचे उतरे। पूछताछ में लड़के ने अपना यूसुफ बताया। उसने आशीष को बताया कि उसके साथी सोहेल ने जेब से मोबाइल निकालकर दूसरे साथी अरुण को दिया था। उसके बाद आशीष उसे लेकर जहांगीराबाद थाने पहुंचे और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने यूसुफ को हिरासत में लेकर उसके फरार हुए साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story