MP news : स्वच्छता पखवाड़े को ताक पर रख सुअर पालकों ने किया सफाई कर्मी पर हमला, वीडियो वायरल

MP news : स्वच्छता पखवाड़े को ताक पर रख सुअर पालकों ने किया सफाई कर्मी पर हमला, वीडियो वायरल
X
उज्जैन जिले के एक क्षेत्र में सुअर पालकों ने सफाई कर्मी के साथ बेतरतीब मारपीट की है, कारण महज सुअर था। सुअर पालकों ने नगर निगम के सफाई अमले पर ही हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

उज्जैन। स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूरे देश में जगह-जगह सफाई अभियान चलाया गया। हर गली, हर मोहल्ले में सफाई व्यवस्थाओं पर काम किया गया। कई जगहों पर नेता मंत्री ने भी झाड़ू थामा था। लेकिन उज्जैन जिले के एक क्षेत्र में सुअर पालकों ने सफाई कर्मी के साथ बेतरतीब मारपीट की है, कारण महज सुअर था। सुअर पालकों ने नगर निगम के सफाई अमले पर ही हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक उज्जैन जिले के एक शहर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर निगम की ओर से सफाई करने एक टीम आई हुई थी। क्षेत्र में सुअरों की अधिकता होने के कारण सुअरों को हटाया जा रहा था। इतने में सुअर पालकों ने नगर निगम की इस टीम पर हमला बोल दिया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें एक नगर निगम कर्मी भागता दिखाई दे रहा है। वह घर में छुपने की कोशिश करता है तभी एख आरोपी उसको घसीट कर बाहर लाता है। इतने में लगभग आठ लोग आते हैं जो हाथ में लाठी डंडे और चोकू लिए हुए थे। सभी उक्त कार्यकर्ता पर हमला कर देते हैं। मारपीट करने के कुछ देर बाद सभी वहां से रफुचक्कर हो जाते हैं।

पुलिस ने मामले में घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया है। सीसीटीवी के साथ अन्य पहलुओं पर जांच जारी है।

Tags

Next Story